समय साक्षी
Friday, January 19, 2024
Tuesday, December 6, 2011
कोलावेरी डी और लोक
आज कोलावेरी डी गीत पहली बार सुना, और वाकई में यह गीत कुछ हट के लगा. इसकी गौर करने लायक तीन चार विशेषताएं है पहली की इसका गायक spontaneously एक गीत शुरू करता है जो पहले से कहीं न तो लिखा हुआ है और न किसी का चुराया हुआ है. जिसमे केवल कुछ शब्द है जिनके अलग अलग होने पर अपने अलग अर्थ हो सकते हैं पर यहाँ पर शब्द के बाद शब्द जिस क्रम में आते है उसमे कनेक्टिविटी अपने आप आती चली जाती है और बहुत कम शब्दों में भी गीत अपने पूरे भाव के साथ श्रोता को प्रभावित करता जाता है. इस गीत में स्क्रिप्ट का अभाव, spontanity, मस्ती और सामूहिकता कुछ हद तक इसमें लोकगीतों सा प्रभाव उत्पन्न करती है. साथ ही साथ शादी के बैंड की तरह की धुन और १ २ ३ ४... का इस्तेमाल भी इस गीत को लोक के नज़दीक ले जाता है. शब्द चाहे अंग्रेजी के हों किन्तु इस गीत में हिंदी लोक की सुगंधी बराबर झलकती है.
Sunday, October 2, 2011
बापू तेरा राम राज्य गुमनाम कर दिया लोगों ने
बापू तेरा राम राज्य गुमनाम कर दिया लोगों ने,
राजघाट के वादों को बदनाम कर दिया लोगों ने,
सत्ता के सौदागर बापू नित नाम तुम्हारा लेते है,
बापू तेरा नाम बेच ये सिंघासन पर सोते हैं,
व्यर्थ बन गई सत्य अहिंसा भूल चुके हैं नैतिकता,
बचन कर्म में मेल नहीं नित बीज द्वेष का बोते हैं,
देश प्रेम को ताख पे रख कुहराम कर दिया लोगों ने,
अत्याचार हरिजनों पर भी आज निरंतर होते हैं,
अगड़ित घर और अगड़ित जीवन दंगों में स्वाहा होते हैं,
जाति युद्ध भड़काए जाते वोट प्राप्ति की आशा में,
तीस कोटि जन आधा खाते दवा को रोगी रोते हैं,
राजनीति खटमली स्वार्थ सरनाम कर दिया लोगों ने,
शोषण भ्रस्टाचार भतीजावाद लूट का दौर गरम,
बापू इस आजाद देश में बची नहीं है कहीं शरम,
अगर यही रफ़्तार रही फिर भला देश का राम करे,
लेना होगा जन्म कृष्ण को या दिव्य मूर्ति गौतम,
लोकतंत्र का यह कैसा अंजाम कर दिया लोगों ने.
साभार- ठाकुर इन्द्रदेव सिंह " इन्द्र कवि"
Saturday, September 24, 2011
अभिलाषाएं-६
अभिलाषाएं-५
अभिलाषाएं-४
अभिलाषाएं- ३
Subscribe to:
Posts (Atom)